पेंच के टाइगर को जंगल में दफनाया, छह माह बाद खूला राज
बचाने से ज्यादा धरपकड़ में पेंच के अमला की दिलचस्पी
सिवनी। गोंडवाना समय।ख्याति प्राप्त पेंच नेशनल पार्क के बाघ पार्क की सुरक्षा में की जा रही चुक और लापवाही की वजह जादू-टोने की बलि चढ़ते जा रहे हैं। छह-सात माह पहले शिकार हुए बाघ की मौत ने यह राज खोल दिया है। वन मण्डल नागपुर द्वारा पकड़े गए तीन शिकारियों से पूछताछ के बाद करंट से बाघ का शिकार कर मूछ के बाल और उसके पंजे काटकर शेष अवशेष को जंगल में ही दफनाऐं जाने का राज बेपर्दा हुआ है। पेंच टाइगर रिजर्व के अमले ने शिकारियों द्वारा बताए गए पते पर स्थल की खुदाई करवाकर बाघ के अवशेष को जब्त कर लिया है।