18 लाख लीटर अतिरिक्त पानी मिलने के बाद भी सिवनी शहर में मचा पानी का हाहाकार
सिवनी शहर की पानी समस्या को लेकर पूर्व नपा उपाध्यक्ष ने उठाये सवाल
राजिक अकील पूर्व न.पा. उपाध्यक्ष सिवनी ने जारी विज्ञप्ति में सिवनी शहर में हो रही पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका के अमला पर तो सवाल उठाये ही है साथ में उन्होंने सुझाव के साथ जिला कलेक्टर अपील भी किया है कि इस मामले में संज्ञान लेकर समस्या का समाधान करवाये ।
सिवनी। गोंडवाना समय।नवीन जलावर्धन योजना भीमगढ़ से बबरिया नगर में नवनिर्मित 3 टंकियों अशोक नगर, भैरोगंज, रेलवे स्टेशन तिलक वार्ड जिनकी क्षमता 4 लाख लीटर प्रति टंकी पुरानी बबरिया की टंकी क्षमता 1 लाख लीटर पानी की है भरी जा रही है । इस प्रकार इस योजना से सिवनी नगर पालिका क्षेत्र लगभग 18 लाख लीटर पानी अतिरिक्त प्राप्त होना शुरू हो गया है । अशोक नगर और भैरोगंज की टंकी में 2-2 लाख लीटर अतिरिक्त और पुरानी बबरिया टंकी में और 1 लाख लीटर अतिरिक्त पानी भरा जा रहा है। पुरानी जलावर्धन योजना चारों टंकी सर्किट हाउस, बरघाट नाका, टिग्गा टंकी और फिल्टर प्लांट छिंदवाडा चौक जिनकी क्षमता लगभग 50 लाख लीटर पानी देने की है । जब नवीन जलावर्धन योजना का पानी सिवनी नगर पालिका क्षेत्र में मिलना प्रारंभ नहीं हुआ था तब यही चार टंकी नगर में जलापूर्ति करती थी, तब इतनी पानी की समस्या सिवनी में कभी नही हुई जितनी समस्या वर्तमान में बनी हुई है ।