लोग महामिलावट वाली सरकार नहीं चाहते-प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में लोकसभा में प्रधानमंत्री का वक्तव्य
नई दिल्ली। गोंडवना समय।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इस अवसर पर उन्होंने चर्चा में नयी जान फूंकने और महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करने के लिए सदन के सदस्यों को धन्यवाद दिया। अपने शुरूआती संबोधन में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी सरकार है जो देश के लोगों के लिए काम करती है, लोगों की आकांक्षाओं के प्रति संवेदनशील है,ईमानदार है, पारदर्शी है, भ्रष्टाचार के खिलाफ है और तेज विकास का काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले चार सालों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है। इस्पात क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से लेकर स्टार्टअप्स, दुग्ध उत्पादन, कृषि और विमानन हर क्षेत्र में देश की प्रगति उल्लेखनीय रही है। हम दुनिया में दूसरे सबसे बड़े इस्पात उत्पादक,मोबाइल निमार्ता और चौथे बड़े आॅटोमोबाइल विनिमार्ता बन चुके हैं। हम एक ऐसा देश हैं जहां बंपर पैदावार हो रही है।