अजा/जजा उद्यमियों के प्रोत्साहन में एनएफडीसी मिनीरत्न श्रेणी में विजेता घोषित
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम को सुक्ष्म, लघु तथा मझौले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा मिनीरत्न श्रेणी (श्रेणी।।) के अंतर्गत विजेता चुना गया है। यह मंत्रालय के अनुसूचित जाति/ जनजाति उद्यमियों के प्रोत्साहन की दिशा में उदहारणीय कार्य को मान्यता देने में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के चयन के प्रयास के रूप में किया गया है। इसके लिए प्रदर्शन मानक अनुसूचित जाति/ जनजाति उद्यमियों की प्राप्ति, अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए वेंडर विकास कार्यक्रमों की संख्या तथा सम्बंध पोर्टल पर अपलोड किये गये डाटा के अनुसार लाभान्वित अनुसूचित जाति/ जनजाति उद्यमियों की संख्या है।