रिश्वतखोर डीईओ,कर्मचारी को सजा, वहीं पटवारी पकड़ाया रिश्वत लेते
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिले के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी और उनके सहयोगी कर्मचारी को रिश्वतखोरी के मामले में जिला अदालत की विशेष कोर्ट ने सजा सुनाई है। वहीं सोमवार को बरघाट के अरी क्षेत्र में पदस्थ पटवारी को जमीन बंटवारे के नाम पर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ताराचंद पटले व उनके सहयोगी पूर्व बीएसी प्रकाशचंद कमलेशिया को जिला अदालत की विशेष कोर्ट ने चार -चार साल कारावास की सजा सुनाई है। सोमवार शाम विशेष न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव ने दिए अपने फैसले में दोनों पर पांच-पांच हजार रुपए का जुमार्ना भी लगाया है।