श्मशान बना नहीं सड़क बर्बाद
ग्राम पंचायत छीतापार का मामला
सिवनी। गोंडवाना समय।श्मशान बना नहीं और उसके आवागमन के लिए बनाई गई सीसी सड़क की धज्जियां उड़ गई है। सड़क की बदहाल तस्वीर खुद ब खुद बयां कर रही है। हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत छीतापार के खमरिया गांव की जहां स्कूल के सामने सड़क बनाई गई है और वह बर्बाद हो गई है।