भाजपा नेता लघुवनोपज अध्यक्ष ने चोरी के खंबे लगाकर लिया बिजली कनेक्शन
जांच में पाया दोषी,शिकायत के बाद पुलिस ने नहीं की एफआईआर
सिवनी। गोंडवाना समय।घंसौर के भाजपा नेता व उत्तर वन मंडल लघुवनोउपज के अध्यक्ष देवेन्द्र गोल्हानी द्वारा बिजली कम्पनी के विद्युत पोल की चोरी कर अवैध रूप से कनेक्शन लेने का मामला सामने आया है। भाजपा नेता ने बिजली कम्पनी के कुछेक नये पोलों को तोड़कर फैसिंग कार्य भी कर लिया है। भाजपा नेता की ऊर्जा मंत्री से शिकायत होने के बाद हरकत में आए बिजली कम्पनी के अफसर द्वारा मामले की जांच की गई है जिसमें भाजपा नेता को दोषी मानते हुए आधा लाख से ज्यादा रुपए की रिकवरी और घंसौर थाने में एफआईआर के लिए शिकायत दर्ज करा दी है।