Type Here to Get Search Results !

मासूम बच्चों के हत्यारो को दी जाये फाँसी की सजा

मासूम बच्चों के हत्यारो को दी जाये फाँसी की सजा

भाजपा युवा मोर्चा ने निकाला आक्रोश मार्च

सिवनी। गोंडवाना समय। 
भारतीय जनता युवा मोर्चा के समस्त जिला पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौप कर वर्तमान निकम्मी सरकार को बर्खास्त करने और मासूम बच्चों के हत्यारों को फाँसी की सजा की मांग किया गया है । युवा मोर्चा के कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष वैभव पवार ने कहा कि मध्य प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तब से असमाजिक तत्वों ने प्रदेश मे कब्जा जमाने का कार्य किया है। चित्रकूट के सद्गुरु पब्लिक स्कूल से दो जुड़वा भाई श्रेयांश और प्रियांश का विगत 13 दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया था । सतना में उन्हें लगातार ढूढ़ने के पश्चात भी वो नहीं मिल पाए।अपहरणकतार्ओं के हौसले इतने बुलंद थे कि पुलिस पर उन्होनें फायरिंग भी किया था । अंत में सूचना लगी कि दोनो मासूमों कि अपराधियो द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था के लिए पूर्णत: दोषी है। एक परिवार के चिरागों का मध्यप्रदेश जैसे राज्य में जिसे शांति का टापू कहा जाता है उसमें अपहरण कर हत्या कर देना आपकी प्रशासनिक अक्षमताओं को दशार्ता है।
     वीरेन्द्र डहेरिया जिला सह मिडिया प्रभारी भाजयुमो  ने बताया कि सम्बोधन की कड़ी में जयदीप चौहान ने उक्त घटित घटना की घोर निंदा करते हुए अपराधियों को फाँसी की सजा दिए जाने की मांग की गई  उक्त घटित घटना के विरोध में 25 फरवरी को वैभव पावर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो के मार्गदर्शन में आक्रोश रैली निकाल कर सिवनी जिला पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन  सौंपा गया । इस अवसर पर प्रेम तिवारी जिलाध्यक्ष भाजपा, सुजीत जैन पूर्व जिलाध्यक्ष, आलोक दुबे, ज्ञानचन्द सनोडिया, संतोष नगपुरे, नरेन्द्र ठाकुर, जयदीप चौहान जिलाध्यक्ष भाजयुमो, हरिश तिवारी, संजय सोनी, युवराज रहांगडाले, दीपक नगपुरे जिला महामंत्री, रोहित पप्पी मेहरोलिया, पीयूष दुबे, बबलू विश्वकर्मा, रूपेश मिश्रा, पवन बघेल, तुलेश डहरवाल, नितेश सनोडिया, नीलेश नागेश, जय सनोडिया, देवेन्द्र रहांगडाले, विवेक बिसेन, राहुल पाण्डेय, कमलेश सनोडिया, नीलेश नागेश, हनुमत पंचेश्वर, अनिल चौधरी, शशिभूषण, सूर्यकान्त चतुवेर्दी आदि की उपस्थिति में भाजयुमो के समस्त जिलापदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष एव समस्त कार्यकर्ताओ के द्वारा पुलिस मुख्यालय का घेराव किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.