बण्डोल थाना क्षेत्र के जुआं फड़ में कोतवाली पुलिस ने मारा छापा
नहर के किनारे चल रहे जुआं फड़ में 30,000 नगद जप्त
पुलिस के पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है कि छिंदवाड़ा, चौरई, आदेगांव, लखनादौन, छपारा, केवलारी, सिवनी, से जुआं खेलने आते थे और यह जुआं लंबे समय से चल रहा था । हालांकि बण्डोल थाना क्षेत्र में चलने वाले जुआं फड़ को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस व रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में टीम को भेजा था । जिन्हें सफलता भी मिली हालांकि मौका देखकर कुछ लोग फरार हो गये है लेकिन उन्हें नामजद आरोपी बनाया गया है ।
सिवनी। गोंडवाना समय।पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार के द्वारा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि में कोतवाली टी आई सिवनी श्री अरविंद जैन और रक्षित निरीक्षक सिवनी श्री सुनील नागवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा ग्राम चंदौरी थाना बंडोल क्षेत्र में नहर के किनारे चल रहे जुआँ फड़ पर छापामार कार्यवाही की गई । छापामार कार्यवाही पुलिस टीम ने रात करीब 2:00 बजे ग्राम चंदौरी में नहर के किनारे चल रहे जुआँ फड़ पर छापा मारा, जुआं फड़ नहर के किनारे लगी जमीन में टेंट लगाकर बैटरी से लाइट जलाकर जुआ खेलते हुए 6 जुआरी जिनमें शुभम बघेल पिता श्याम सिंह बघेल उम्र 23 साल निवासी केवलारी, आकाश बंशकार पिता बेनी राम बंशकार उम्र 20 साल निवासी केवलारी, उस्मान खान पिता इकबाल खान उम्र 20 साल निवासी केवलारी, नितिन अग्रवाल पिता गणेश अग्रवाल उम्र 26 साल निवासी केवलारी, शोभा राम साहू पिता रामाधार साहू उम्र 55 साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा, अनीश बघेल पिता अरुण बघेल उम्र 28 साल निवासी भैरोगंज पीजी कॉलेज के आगे सिवनी को पकड़ा गया । मौके से जुआं खेलने के दौरान ताश के पत्ते और नगदी 30,000/- जप्त कर, धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है । जुआं फड़ स्थल से छापामार कार्यवाही के दौरान मौके पर पुलिस की घेराबंदी को देखकर वहां से कुछ जुआरी भागने में भी सफल हुए हैं । जिनमें से कुछ की मोटर साइकिलें भी पुलिस ने जप्त किया है ।