Type Here to Get Search Results !

एक सर्जिकल स्ट्राइक देश के भीतर भी जरूरी-मातृशक्ति समर्पण

एक सर्जिकल स्ट्राइक देश के भीतर भी जरूरी-मातृशक्ति समर्पण

सिवनी। गोंडवाना समय। 
पुलवामा मे हुए देश के सबसे बड़े आतंकी हमले का आक्रोश अब थामना संभव नहीं है और थमना भी नहीँ चाहिए। इसी आक्रोश को लिए सड़कों पर देशभक्ति के लिये हमेशा अलख जगाने के लिये कार्य करने वाली मातृशक्ति संगठन ने अपने यूथ विंग समर्पण युवा संगठन के साथ। युवाओं का जोश अब निर्णायक लड़ाई के लिए मैदान ए जंग में जाने को तैयार है वही देश की मातृशक्ति भी अब आर पार की लड़ाई की मांग के साथ देश के भीतर छुपे आस्तीन के साँपों के फन कुचलने की मांग कर रही है । अब समय आ गया है कि हम सबसे पहले अपने घर की पूरी गंदगी को साफ कर डालें बाहरी गंदगी पर तो अपने आप विराम लग जायेगा। यूथ विंग समर्पण युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष माना ठाकुर की टीम के एक एक युवा ने खुले मंच से ये ऐलान किया कि सत्ता की चाहत और कुर्सी के लोभी भी इसी देश मे हैं वो अपना स्तर किसी भी हद तक गिरा सकते है वरना इतने बड़े कायराना हमले इस देश मे सम्भव ही नहीं। खुले मंच पर अपने विचार रखने आये श्री सुजीत जैन ने शहिदों को नमन करते हुए कहा कि इतने बड़े दुख की घड़ी में जहाँ पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है वही चीन ने मुँह मोड़ लिया है अब वक्त है हर हिंदुस्तानी  चीनी सामानों का पुरजोर बहिष्कार करे ये भी हमारे वीर शहिदों को एक श्रद्धाजंलि होगी। श्री विजय शुक्ला   ने कहा कि आखिर कब तक हमारे जवान शहादत देते रहेंगे एक आतंकी मरता है और हमारे 4 जवान शहीद हो जाते है जो अब गवारा नहीँ।  श्रीमति शमसुन निशा खान ने कहा जो गलत है वो गलत है ये काम पाकिस्तान ने किया है तो उसे जड़ से मिटा दो अब की बार भी हम चुप रह गए तो इसे हमारी कमजोरी माना जायेगा। इस आक्रोश रैली में संगठन की उपशाखाओं वाड़ी वाड़ा, नरेला ने भी हिस्सा लिया और खुले मंच से दहाड़ लगाई की अब की बार पूर्ण सँहार अब चुप रहना हमारी कमजोरी होगी। संगठन की सचिव डॉ आराधना राजपूत ने कहा है कि हमारे सैनिकों की शहादत व्यर्थ नही जाने देना है इस कायराना हरकत को अंजाम देने वालों को उन्ही की भाषा मे जबाब देना होगा।
इस आक्रोश रैली में आतंकी की अर्थी को गधे पर रखकर हिंदुस्तान जिंदाबाद आतंकवाद मुदार्बाद के नारे लगते देखकर सड़क चलते लोग भी रैली में शामिल हो गए और नारे लगाने लगे। स्पष्ट है कि आक्रोश जन जन में है अब सरकार को जल्द ही कोई सटीक निर्णय लेना होगा। समापन आतंकी जैश ए मोहम्मद का पुतला जला कर नगरपालिका चौक पर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ किया गया किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.