Type Here to Get Search Results !

कोचिंग संस्थानों के आसपास चलाया गया वाहनों चेकिंग अभियान

कोचिंग संस्थानों के आसपास चलाया गया वाहनों चेकिंग अभियान

सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार जी के निर्देशन में टी आई कोतवाली श्री अरविंद जैन ने कोतवाली स्टाफ के साथ बारापत्थर इलाके में स्थित कोचिंग संस्थानों के आसपास बबरिया रोड पर महिला पुलिस बल के साथ चेकिंग की गई। जिसमें कोचिंग संस्थानों में आने-जाने के नाम पर तेज गति से वाहन चलाते कई बालक बालिकाओं को रोका गया और उनके पालकों और अभिभावकों को मौके पर बुलाकर चालानी कार्रवाई की गई और समझाइश भी दी गई।  उल्लेखनीय है कि सिवनी नगर के बारापत्थर इलाके में जहां कई कोचिंग संस्थान हैं । वहां आए दिन सड़कों पर तेज गति से लड़के-लड़कियों के द्वारा मोपेड तथा मोटरसाइकिल चलाए जाने की शिकायतें पुलिस को मिलती रहती है । इन्हीं शिकायतों के आधार पर मंगलवार उक्त इलाकों में चेकिंग चलाई जा कर बालक बालिकाओं का चालान तैयार किया और उन पर जुमार्ना भी किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन में यह अभियान अभी लगातार चलता रहेगा । कोचिंग संस्थान जाने आने वाले बालक-बालिकाओं के अभिभावकों एवं कोचिंग संचालकों से अपील की गई है कि वह अपने बच्चों का लाइसेंस आवश्यक बनवाएं एवं हेलमेट लगाकर ही घर से जाने दें एवं धीमी गति से वाहन चलाने के लिए उन्हें समझाइश देवें ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.