शहीदों के लिए शिक्षक ने दान कर दिया एक माह का पूरा वेतन
सैनिक कल्याण कोष में जमा की राशि
सिवनी। गोंडवाना समय।पुलवामा हमले में शहीदों के लिए बड़ी-बड़ी बाते कर रहे हैं लेकिन उनके जेब से शहीदों लिए फूटी कौड़ी नहीं निकल रही है। वहीं सिवनी जिले के उलट प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक शिवदयाल ऐडे ने स्वप्रेरणा से एक महीने का पूरा वेतन 74 हजार रुपए की राशि शहीदों के नाम सैनिक कल्याण कोष में जमा कर एक अनूठी मिशाल पेश कर दी है।