Type Here to Get Search Results !

जमीन का मालिकाना हक पाते ही जीवन भर के लिये प्रसन्न हुआ खुशहाल

जमीन का मालिकाना हक पाते ही जीवन भर के लिये प्रसन्न हुआ खुशहाल

ग्राम रोहना कला में 196 परिवारों को मिला जमीन का मालिकाना हक

छिन्दवाड़ा। गोंडवाना समय।
कहते है कि रोटी, कपड़ा और मकान के लिये मेहनत, प्रयास और मजदूरी भी करता है इंसान और यदि किसी इंसान को अपनी निजी भूमि का अधिकार पत्र मिल जाये तो उसे लगता है कि उसके जीवन का सपना पूरा हो गया है । मुख्यमंत्री कमल नाथ की विशेष पहल पर प्रदेश सरकार इस दिशा में आम जन के इस सपने को तीव्र गति से पूरा करने में लगी हुई है । इसका प्रत्यक्ष उदाहरण छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम रोहनाकला में तब देखने को मिला जब 12 फरवरी 2019 को विधायक छिन्दवाड़ा दीपक सक्सेना ने 196 व्यक्तियों को भू-खंड धारक प्रमाण पत्र वितरित किये। ग्राम के लोगों ने भू-खंड धारक प्रमाण पत्र मिलना अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की । इन्हीं व्यक्तियों में ग्राम रोहना कला के श्री खुशहाल माहोरे पिता तुलसीराम माहोरे भी है । जो भू-खंड धारक प्रमाण पत्र प्राप्त कर अत्यंत प्रसन्न है और उनके परिवार में प्रसन्नता व खुशीयों का माहौल व्याप्त है ।
      ग्राम रोहना कला के श्री खुशहाल माहोरे अपने आपको भाग्यशाली मानते हैं । श्री खुशहाल माहोरे कई वर्षो से अपनी 30 वाई 30 अर्थात 900 वर्गफुट की निजी भूमि में इंदिरा आवास बनाकर रह रहे है किंतु उनके पास जमीन के मालिकाना हक के रूप में भू-खंड धारक प्रमाण पत्र नहीं था । वे इस संबंध में पटवारी और राजस्व अधिकारियों से मिलकर अपनी जमीन का मालिकाना हक प्राप्त करने के लिये प्रयास कर रहे थे । मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री कमल नाथ के बनने से भू-खंड धारक प्रमाण पत्र बनाकर लोगों को भूमि का मालिकाना हक के कार्य में तीव्र गति से कार्य करने का निर्णय लिया गया और इसी परिप्रेक्ष्य में अब सभी पात्र व्यक्तियों को भू-खंड धारक प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किये जा रहे है।  मुख्यमंत्री कमल नाथ की इस विशेष पहल पर भू-खंड धारक प्रमाण पत्र मिलने से श्री खुशहाल माहोरे और उनके परिवार ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.