Type Here to Get Search Results !

चांद से जनसेवक बनने पांच दिनों तक राजनैतिक जमीन पर नजर आयेंगे नकुलनाथ

चांद से जनसेवक बनने पांच दिनों तक राजनैतिक जमीन पर नजर आयेंगे नकुलनाथ

आदिवासीअंचल, संतरांचल, कोयलांचल मे नकुलनाथ का सघन दौरा

आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा में अपनी राजनीतिक सफर की शुरूआत कर देश व दुनिया में छिंदवाड़ा का नाम पहुंचाने वाले कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद सांसद के उत्तराधिकारी के रूप में अपने पुत्र नकुलनाथ की ताजपोशी के लिये अब मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हो गये है क्योंकि सांसद सीट छिंदवाड़ा से कांग्रेस के साथ साथ कमलनाथ अपने जैसा जनसेवक जिले की जनता को देने के लिये अपने पुत्र नकुलनाथ पर भरोसा कर सांसद की सत्ता सौंपने की कवायद कर छिंदवाड़ा जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं को लोकसभा में नकुलनाथ ही चुनाव मैदान में होंगे इसका संदेश देने के लिये जिले में ग्रामीण अंचलों के साथ साथ शहरी क्षेत्र में नकुलनाथ राजनैतिक मैदान के साथ साथ अपने पिता कमलनाथ की भांति दु:ख सुख में शामिल होने की परंपरा का कायम रखेंगे । हाालांकि नकुल नाथ इसके पहले भी तीन दिन कार्यकर्ताओं से रूबरू हो चुके है अब पांच दिनों के लिये फिर नकुलनाथ चांद से राजनैतिक जमीन को मजबूत बनाने पांच दिनों के लिये जनता के बीच में नजर आयेंगे। 

छिंदवाडा। गोंडवाना समय। मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र व कांग्रेस के युवा नेता नकुल नाथ 23 फरवरी से 27 फरवरी तक जिले के कोयलांचल क्षेत्र, संतरांचल क्षेत्र व आदिवासी अंचल मे सघन दौरा कर विभिन्न विकासखंडो मे कार्यकर्ता सम्मेलन मे उपस्थित होकर आम जनो से भी रूबरू होंगे। जिला कांग्रेस द्वारा दी जानकारी में नकुल नाथ23 फरवरी को चांद, चौरई व बिछुआ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मे उपस्थित होने के उपरांत सायं 6:30 बजे स्थानीय राजीव भवन मे नगर निगम पार्षद दल की बैठक को संबोधित करेंगे। अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रमो के अनुसार नकुलनाथ दूसरे दिन 24 फरवरी रविवार को प्रात: 11 बजे आदिवासी बाहुल्य अंचल चिमटीपुर (छिंदी) एवं दोपहर 12:30 बजे तामिया मे कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होकर अपने अंदाज में राजनीति के साथ अपने पिता के द्वारा किये गये विकास कार्यों को जनसेवा का रूप देकर किस तरह किया गया है उनके अनुभव को साझा तो करेंगे ही साथ में आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं को संदेश तो देंगे ही साथ में उनकी मंशा को करीब से जानेंगे व समझेंगे । वहीं उसके बाद नकुलनाथ दोपहर 2 बजे वंदना लॉन मे शिक्षक कांग्रेस सम्मेलन मे शामिल होंगे जहां पर शिक्षकों को दी गई सौगात का बखान के साथ साथ उनकी समस्याओं को भी जानेंगे । नकुलनाथ 24 फरवरी को ही शाम 6:30 बजे से कांग्रेस परिवार मे घटित व आयोजित दुख सुख के कार्यक्रमो मे भी सम्मिलित होंगे।

आदिरंग, एसटी-एसटी प्रकोष्ठ के साथ आशा कार्यकर्ता व असंगठित मजदूर सम्मेलन में होंगे शामिल

अपने तीसरे दिवस के कार्यक्रम में नकुलनाथ 25 फरवरी सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 11 बजे अमरवाडा एवं दोपहर 12:30 बजे हरई व 2 बजे बटकाखापा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मे उपस्थित होगे । तत्पश्चात वे दोपहर 3:30 बजे स्थानीय राजीव भवन मे अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करेंगे। उसके बाद शाम को 6 बजे नकुल नाथ दशाहरा मैदान मे आयोजित आदिरंग महोत्सव मे सम्मिलित होंगे। अपने चौथे दिन के कार्यक्रम में दिनांक 26 फरवरी मंगलवार को नकुल नाथ प्रात: 11 बजे नवेगांव ब्लाक के ग्राम तालखमरा, दोपहर 12 बजे दमुआ एवं 1:15 बजे जामई मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मे उपस्थित होंगे । उसी दिन मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे नकुल नाथ स्थानीय रानीकोठी छिंदवाडा मे आशा कार्यकर्ता सम्मेलन मे उपस्थित होंगे तदोपरांत वे दोपहर 3:30 बजे स्थानीय राजीव भवन मे आयोजित असंगठित मजदूर सम्मेलन मे उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही वे अपने पांच दिन के दौरे में 27 फरवरी बुधवार को नकुल नाथ प्रात: 11 बजे पांढुर्णा, दोपहर 12:30 बजे नांदनवाडी व दोपहर 2 बजे मोहखेड़ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मे उपस्थित होने के उपरांत दोपहर 3 बजे स्थानीय राजीव भवन मे आयोजित महिला कांग्रेस के सम्मेलन मे सम्मिलित होंगे अपरान्ह 4 बजे नकुल नाथ पिछड़ा वर्ग एवं किसान प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करेंगे। रात्रि 8 बजे नकुल नाथ स्थानीय दशहरा मैदान मे आयोजित आदिरंग आदिवासी महोत्सव के समापन कार्यक्रम मे उपस्थित होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.