हेलमेट न पहने वालों के खिलाफ सड़क पर आए एसपी और कोतवाली पुलिस
सर्किट हाउस चौराहे के पास ताबड़तोड़ कार्रवाई
सिवनी। गोंडवाना समय।सात दिन तक चले यातायात सप्ताह के तहत पुलिस ने लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाते हुए जागरूकता फैलाई थी। लोगों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की समझाइश दी थी। पुलिस ने इस समझाइश पर बैनर,पोस्टर सहित प्रचार-प्रसार में लाखों रुपए खर्च किया लेकिन लोग फिर भी यातायात के नियमों की अनदेखी कर बिना हेलमेट के बाइक दौड़ा रहे हैं जिसके चलते अब पुलिस बाइक चालकों की मनमानी पर शिकंजा कसने के लिए सड़क पर उतर आई है। शनिवार को खुद सिवनी के पुलिस कप्तान ललित शाक्यवार कोतवाली और ट्रेफिक अमले के साथ सड़क पर उतर आए।