Type Here to Get Search Results !

जिनके कहने पर नाली भी साफ नहीं होती वे सीसी सड़क का ले रहे श्रेय

जिनके कहने पर नाली भी साफ नहीं होती वे सीसी सड़क का ले रहे श्रेय

सुनारी वार्ड में बन रही सीसी रोड का  श्रेय लेने में जुटे के भाजपा और कांग्रेस के छोटे भैया नेता

नगर परिषद चुनाव के लिए चमका रहे चेहरा

पंचायत के द्वारा कराया जा रहा है सीसी रोड निर्माण कार्य

छपारा। गोंडवाना समय। 
यदि किसी पंचायत या नगरीय निकाय में निर्माण कार्य हो रहा है उक्त निर्माण कार्य का श्रेय कोई नेता ले नहीं पाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता नेताओं की सचिव और अधिकारी रत्ती भर भी ना सुनते हो फिर भी श्रेय लेने से नहीं चूकते। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत छपारा में सुनारी वार्ड से झंडा चौक तक पंचायत के द्वारा 14 वे वित्त की राशि से सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया है। जिसमें अब श्रेय की राजनीति शुरू हो गई है वार्ड के प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो भाजपा के कुछ छुट भैया नेता यह कहते नजर आ रहे हैं। यह सीसी रोड का निर्माण कार्य विधायक राकेश पाल के द्वारा कराया जा रहा है। हकीकत तो यह है कि इन भाजपा के छोटे भैया नेताओं के कहने में पंचायत नाली भी साफ नहीं करती है और यह श्रेय लेने में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता यह कह रहे है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सीसी रोड निर्माण किया जा रहा है। इसे कांग्रेस सरकार का विकास बता रहे हैं। हकीकत तो यह है कि झंडा चौक से लेकर सुनारी वार्ड तक पीडब्ल्यूडी की रोड थी जिसमें लंबे समय से गड्ढे हो गए थे और वार्ड वासियों की मांग पर सरपंच के द्वारा पीडब्ल्यूडी से अपने हाथों में मांगा गया था। पूर्व विधायक के द्वारा भी उक्त रोड को निर्माण किए जाने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को कहा गया था लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग बजट नहीं होने के कारण उक्त रोड को निर्माण नहीं कर रहा था। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी उक्त रोड को ग्राम पंचायत के द्वारा 14 वें वित्त की राशि से निर्माण किया जा रहा है । हम आपको बता दे कि 14 वे वित्त की राशि प्रति वर्ष ग्राम पंचायतों को विकास कार्य के लिए दी जाती है। जिससे सीसी सड़क, नाली आदि निर्माण कार्य कराए जाते हैं उक्त रोड में कुछ अनियमितताएं और लापरवाही बरती गई थी तब गोपू भैया नेता मौन साधे बैठे थे । उक्त रोड की अनियमितता और लापरवाही के समाचार भी सुर्खियों में छाये । जिसके बाद पंचायत ने सीसी रोड सुधार कार्य करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ किया है तो छपारा के कुछ छुट भैया नेता श्रेय लेने की राजनीति में आगे आकर अपना नंबर पहला बता रहे है जबकि छपारा को लेकर उनकी कोई विशेष उपलब्धियां नहीं है जो जनता को बता सकें। सीसी रोड का निर्माण कार्य  पंचायत के द्वारा किया जा रहा है। जिस में भी श्रेय लेने की राजनीति शुरू हो गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.