भाजपा के राज में समितियों में ऋण घोटाला,कांग्रेस की ऋणमाफी में पर्दाफाश
शिकायतों के बाद सामने आया चार समिति प्रबंधकों का घोटाला
सिवनी। गोंडवाना समय।भाजपा सरकार के राज में किसानों के नाम पर करोड़ों रुपए का फर्जी ऋण निकालकर हजम कर जाने एवं कम ऋण लेने पर अधिक ऋण दर्शाने का मामला कांग्रेस सरकार की किसान ऋणमाफी योजना के दौरान बेपर्दा हो गया है। ऋण माफी योजना के दौरान समिति और पंचायतों में चस्पा की गई सूचियों के बाद किसानों द्वारा की गई शिकायतों में चार समितियों में अनियमित्ता पाई गई है।
जांच में करोड़ों का घोटाला सामने आने के बाद संवेदनशील कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच ने जहां सेवा सहकारी समिति मर्यादित ताखलाकला समिति प्रबंधक सहित कर्मचारियों की अरी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। वहीं समनापुरधनौरा समिति प्रबंधक और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर के लिए निर्देशित कर समिति प्रबंधकों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पीपरवानी के किशोर डहरवाल को निलंबित कर कलेक्टर ने विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिया है। हालांकि सूत्रों की मानें तो जिले की कई समितियों में इसी तरह का घोटाला हुआ है जिसमें जानकारी लगने के बाद किसान शिकायत के लिए सामने आते जा रहे हैं।