विधानसभा में गूंजेगा जिला पंचायत में हुए शिक्षकों के ट्रांसफर का फर्जीवाड़ा
सिवनी विधायक ने विधानसभा में पूछा प्रश्न
सिवनी। गोंडवाना समय।जिला पंचायत के पूर्व सीईओ स्वरोचित सोमवंशी,परियोजना अधिकारी ओमेगापाल सहित शिक्षा विभाग से जुड़े हुए दलालों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से ट्रायवल और एजुकेशन विभाग के शिक्षकों के किए गए ट्रांसफर का मुद्दा अब विधानसभा में गूंजेगा। सिवनी के भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा विधानसभा में सवाल उठाए गए हैं। विधानसभा में ट्रांसफर का खेल गूंजने पर सिवनी जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ रहे
स्वरोचित सोमवंशी की मुश्किले बढ़ सकती है। वहीं स्वरोचित सोमवंशी के साथ मिलकर ट्रांसफर का फर्जीवाड़ा करने वाले परियोजना अधिकारी ओमेगा पाल पर की गई खानापूर्ति कार्रवाई को लेकर जिला पंचायत की वर्तमान सीईओ श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय भी कटघरे में आ सकती है।