रजिस्ट्री में नहीं शिकंजा,अवैध कालोनी पर रोक
बगैर डायवर्सन प्लाटो की खरीद-फरोख्त पर कलेक्टर ने लगाई रोक
सिवनी। गोंडवाना समय।अवैध कालौनी काटकर बगैर डायवर्सन की जमीन खरीद-फरोख्त का खेल शहर सहित आसपास क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है। जिसको लेकर पूर्व कलेक्टर की तरह वर्तमान कलेक्टर प्रवीण अढायच ने बगैर डायवर्सन प्लाटो की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाते हुए जिले के सभी एसडीएम को सख्त निर्देश दे दिए हैं लेकिन नियम विरूद्ध और जिला प्रशासन के आदेश के विरूद्ध हर बार और सतत रजिस्ट्री का खेल चल रहा है। इसका एक उदाहरण प्रशासन के सामने पहले ही आ चुका है। कालोनाईजर बनाम भू-माफिया अभिषेक मालू के प्लाट शासन के बंधक होने के बावजूद पंजीयक कार्यालय के तत्कालीन पंजीयकों ने प्लाटों की रजिस्ट्री कर दी थी। जबकि सूत्रों की मानें तो बंधक प्लाटों की सूचना पंजीयक कार्यालय में भी जाती है ताकि प्रशासन की जानकारी के बिना रजिस्ट्री न हो लेकिन पंजीयक कार्यालय में लेनदेन कर इस तरह का खेल धड़ल्ले से चल रहा है फिर भी प्रशासन नकेल नहीं कस पा रहा है ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच के आदेशों का पूरी तरह पालन होगा या फिर ताक में पात किया जाएगा यह आने वाला समय बताएगा।