Type Here to Get Search Results !

दादरीटोला में दो दिन से शिक्षक गायब, ग्रामीणों ने बनाया पंचनामा

दादरीटोला में दो दिन से शिक्षक गायब, ग्रामीणों ने बनाया पंचनामा

पढ़ने नहीं मध्यान भोजन खाने आ रहे बच्चे 

घंसौर। गोंडवाना समय। 
जनजाति बाहुल्य विकासखंड घंसौर में इन दिनों पूरे जिले में शिक्षक के मामले में अखबार से लेकर टीवी चैनलों के माध्यम से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं । अभी बीते 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन जिले मुख्यालय सिवनी में घंसौर बीआरसी मनीष मिश्रा जहां अच्छे कार्य करने और सुर्खियां बटोरते हुए अवॉर्ड के हकदार हुए थे । वहीं शालाओं का निरंतर निरीक्षण नहीं करने से शनिवार को एक नया मामला सामने आया है । जिसमें यह देखने को मिला की शासकीय प्राथमिक शाला दादरी टोला जिसमें 2 शिक्षक पदस्थ हैं । सोन सिंह उईके सहायक अध्यापक एवं भागवती मरावी पदस्थ हैं ग्रामीणों के अनुसार वे 2 दिन से स्कूल से गायब रहे। उक्त मामले में ग्राम वासियों ने पंचनामा भी तैयार किया है । सबसे खास बात तो यह है कि स्कूल में मध्यान भोजन बनाने वाले के द्वारा स्कूल खोला जा रहा था और वह बकायदा मध्यान भोजन बनाकर स्कूल के बच्चों को खिला भी रहा था लेकिन स्कूल में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही थी । वहीं हम आपको बता दे कि 2 दिनों से शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे थे और ग्रामीणजनों ने जब पंचनामा बनाकर शिक्षकों की शिकायत करने के लिये कार्यवाही प्रारंभ किया तो किसी के द्वारा जानकारी मिलने पर स्कूल की एक शिक्षक भागवती मरावी लगभग 1:30 बजे स्कूल पहुंची और ग्रामीणों के द्वारा पूछने पर वे गोलमोल जवाब देती रही । इसके साथ ही दूसरे शिक्षक के बारे में पता चला कि उनका 2 दिन का अवकाश पाया गया लेकिन जब ग्रामवासियों ने जवाब तलब किया तो दूसरे शिक्षक के अवकाश को हकीकत सामने आ गई क्योंकि अवकाश के साथ ही हाजिरी रजिस्टर में भी हाजिरी लगी हुई थी और अवकाश के लिये आवेदन भी लटका हुआ था । इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने पंचनामा तैयार किया है और इसकी शिकायत वे संभवतय: उच्चाधिकारियों से भी कर सकते है हालांकि बीआरसी घंसौर मनीष मिश्रा जी यदि किसी शिकायत पर जांच करने जाते है तो उन्हें अधिकांश शिकायत निराधार मिलती है जिससे वह समाचार पत्रों में छपवाकर वाहवाही भी लूटते है । अब देखना है कि ग्रामीणों के द्वारा गये पंचनामा एवं दो दिन स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर क्या कार्यवाही उच्चाधिकारी करते है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.