शिवराज सरकार थी पातालकोट की सौदागर, कमलनाथ से कार्यवाही की मांग
पातालकोट की पहचान बचाने पूर्व विधायक व कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।हम आपको बता दे कि भाजपा व शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान आदिवासियों की जमीनों को गैर आदिवासी को विक्रय करने के लिये अनुमति दिये जाने का रिकार्ड बनाया गया है । इसके साथ ही आदिवासियों की जमीनों पर गैर आदिवासियों के द्वारा क्रेशर, कारखाने सहित अन्य व्यापार व्यावसाय के धड़ल्ले से 100 रुपए की स्टांप पर मात्र 33 रुपए प्रति एकड़ प्रतिमाह किराया पर करोड़ों कमाने के लिये दिया गया है। आदिवासियों की जमीनों की अनुमति देने के लिये भूमाफियाओं को सबसे ज्यादा संरक्षण भाजपा व शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मिला है । व्यक्तिगत आदिवासी की भूमि के साथ साथ मनोरंजन और पर्यटकों के नाम पर भी व्यापार व्यवसाय करने हेतु जमीने व्यापारियों व कंपनियों को दिया गया है । जिसमें छिंदवाड़ा जिले के और देश के ऐतिहासिक स्थल पातालकोट क्षेत्र में भी भाजपा व शिवराज सिंह चौहान की सरकार अपनी संपत्ति समझकर पातालकोट क्षेत्र में सौदागर की भूमिका निभाया था जिसका खुलासा अब कांग्रेस की सरकार में हुआ है । पातालकोट क्षेत्र की जमीन देने के मामले में गोंगपा के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी व कांग्रेस के युवा विधायक व जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हीरा लाल अलावा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पातालकोट क्षेत्र में जमीन के बेचे जाने को लेकर आपत्ति जताते हुये निरस्त कराने की मांंग किया है ।