Type Here to Get Search Results !

ट्रायबल अफेयर्स आॅटोमेशन सिस्टम का हुआ शुभारंभ

ट्रायबल अफेयर्स आॅटोमेशन सिस्टम का हुआ शुभारंभ

जनजातीय कार्य विभाग एवं स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के मध्य हुआ करार

भोपाल। गोंडवाना समय।
जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने शनिवार को मिण्टो हॉल में मध्यप्रदेश ट्रायबल अफेयर्स आॅटोमेशन सिस्टम के डीबीटी भुगतान मॉडयूल का शुभारंभ किया। सिस्टम से मंत्री ओमकार मरकाम ने एक क्लिक में 28 छात्रों के खातों में एक साथ सीधे राशि ट्रांसफर की। मंत्री ओमकार मरकाम द्वारा इस अवसर पर प्रतिभा योजना में लाभान्वित प्रदेश के विभिन्न संभागों में अध्ययनरत मेडिकल छात्र छात्राओं को 50-50 हजार नगद एवं एक-एक टेब्यूलाइड प्रदान किया गया। मंत्री ओमकार मरकाम ने शेष छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहित करते हुए प्रोत्साहन पुरस्कार देने की बात कही। आॅटोमेशन सिस्टम के संबंध में स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया एवं जनजातीय कार्य विभाग के मध्य एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। मंत्री ओमकार मरकाम द्वारा विभागीय पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। डीबीटी भुगतान मॉडयूल योजना से विभाग के लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न कल्याण्कारी योजनाओं का वित्तीय लाभ सहज हस्तांतरित किया जा सकेगा। मॉडयूलर्स एनपीसीआई सेवाओं और कोर बैंकिंग की सेवाओं का उपयोग कर विभागीय पूल खाते से राशि लाभार्थी को हस्तांतरित की जा सकेगी। यह मॉडयूल राशि के हस्तांतरण के पूर्व लाभार्थी के बैंक खाते की प्रामाणिकता और सक्रियता के स्टेटस को भी सुनिश्चित करेगा। ट्रायबल अफेयर्स आॅटोमेशन सिस्टम मोबाईल एप्लीकेशन लाभार्थियों की सुविधा के लिए गुगल प्ले स्टोर पर भी आसानी से उपलब्ध है।

पंजीकरण मॉडयूल में अब तक 7 लाख आदिवासी हुये पंजीकृत

राज्य की जनजातीय आबादी के कल्याण के लिये चलाई जा रही योजनाओं के वितरण तंत्र में पारदर्शिता और दक्षता लाने और लाभार्थियों के आवेदनों की रियल टाइम्स ट्रेकिंग के लिये एमपीटॉस कार्यरत है। विभागीय योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त करने के लिए पंजीकरण मॉडयूल में अब तक 7 लाख आदिवासी पंजीकृत हो गए हैं। इस योजना से लाभार्थी के आधार लिंक्ड बैंक खाते में सीधे डीबीटी मोड में लाभ का हस्तांतरण किया जा सकता है। प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने बताया कि आज लोकार्पित पुस्तिका में विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का समावेश किया गया है। पुस्तिका से हितग्राही उनके हित में संचालित योजनाओं के बारे में जान सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.