Type Here to Get Search Results !

जल, जंगल, जमीन बचाने आदिवासी वीर यौद्धाओं के इतिहास को दौहराने रहे तैयार-हीरालाल अलावा

जल, जंगल, जमीन बचाने आदिवासी वीर यौद्धाओं के इतिहास को दौहराने रहे तैयार-हीरालाल अलावा 

शबरी जयंती के अवसर पर आदिवासियों के संवेधानिक अधिकारो पर हुई परिचर्चा 

जय आदिवासी युवा शक्ति जयस बदनवार के द्वारा शबरी जयंति के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासी के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण का विरोध करने के लिये रणनीति बनाई गई । वहीं बीते 13 फरवरी को माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिये गये फैसले को लेकर भी निर्णय लिया गया है कि संवैधानिक हक अधिकारों को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा जानबूझकर लापरवाही की गई है । इसलिये केंद्र सरकार की नीतयों के विरोध में और आदिवासियों का पक्ष रखने के लिये जयस कानूनी संघर्ष भी करेगा । 

बदनावर। गोंडवाना समय। 
जयस बदनावर द्वारा कोटेश्वर महादेव मेला प्रांगण पर शबरी जयंती मनाई गयी। शबरी जयंती के अवसर पर ग्राम कोद में भव्य चल समारोह का अयोजन किया गया। चल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ हिरालाल अलावा नेशनल जयस संरक्षक एवं विधायक मनावर शामिल हुये । जयंति के अवसर पर आदिवासियों के संवेधानिक अधिकारो पर एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन कोटेश्वर प्रांगण में किया गया। परिचर्चा कार्यक्रम प्रारंभ करने से पहले पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुये सैनिको की शहादत को याद करते हुये समस्त मंचासीन अतिथि वक्ताओं एवं उपस्थित समाजजनो ने खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखकर शहीदो एवं आदिवासियों के पूर्वज मॉ शबरी एवं टांट्या भील, महामानव बिरसा मुण्डा, डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया । कार्यक्रम में मौजूद मंचासीन अतिथियो का स्वागत साफा बांधकर एवं माला पहनाकर किया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि डॉ हिरा अलावा के मनावर विधायक निर्वाचित होने के पश्चात प्रथम बदनावर क्षेत्र में आगमन पर हार्दिक अभिनंदन किया गया ।

केंद्र सरकार को घेरने वृहद आंदोलन की तैयार

परिचर्चा कार्यक्रम में वक्ताओं ने आदिवासियों के संवेधानिक अधिकारो जैसे 13 बिन्दु आरक्षण रोस्टर, वन अधिकार अधिनियम की मान्यता समाप्त करने एवं अन्य अधिकारो पर हो रहे कुठाराघात हमलो पर वर्तमान में पदस्थ राज्य एवं केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुये आदिवासियों के संवेधानिक अधिकारो को संरक्षण करने हेतु विशेष व्यवस्था करने हेतु कहा गया। अन्यथा भारत के समस्त आदिवासी एक वृहद स्तर पर आंदोलन कर दिल्ली में सरकार का घेराव करेंगे। इसके बाद भी यदि बात नहीं मानी जाती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में सरकारे परिणाम भुगतने को तैयार रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ हिरा अलावा ने कहा की आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन छीनने वालो को स्पष्ट संदेश देते हुये कहा की जब देश पर 200 साल से राज करने वाली अंग्रेज सरकार की गुलामी स्वीकार नहीं किया तो अपने ही देश के कारपोरेट के ईशारों पर नाचने वाली सरकार की गुलामी कैसे करेंगे। उन्होने कहा की सभी आदिवासी मिलकर जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, सिद्धृ कान्हु ओर वीर गुंडाधुर जैसे आदिवासी योद्धाओं के इतिहास दोहराने के लिए तैयार है।

बदनावर जयस की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

इस अवसर पर बदनावर जयस की पूर्व कार्यकरणी भंग कर सवार्नुमति एवं जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजालदा की सहमती एवं डॉ हिरा अलावा की अनुशंसा से नवीन कार्यकरणी का किया गठन गया । जिसमें बदनावर जयस अध्यक्ष बाला मोरी, कार्यकारी अध्यक्ष गेंदालाल भाभर, संरक्षक संतोष मुनिया को मनोनित किया गया। जिसकी मंच से विधिवत घोषणा डॉ हिरा अलावा ने की। विशेष रूप से बदनावर जयस की नागझीरी-कोटेश्वर-कोद टीम का सहयोग रहा। जिसमें मदन भगोरा,भैरूलाल मंत्री, श्यामलाल डावर, मुकेश भाभर, उंकार भाभर, कन्हैयालाल मुनिया,कमलेश परमार,सूनिल डामर,धर्मेन्द्र मुनिया,सूनिल भाभर, रमेश गिरवाल, शिवा कटारा, सत्यनारायण डामर, जगदीश मुनिया, पप्पु वसुनिया, हरकचन्द वसुनिया, जगदीश भाभर, दिनेश मुनिया, नंदराम भाभर, प्रकाश परमार,रामा डावर, कुष्णा मेडा सहित समस्त जयस टीम बदनावर,बडनगर से राजेश खराडी, सरदारपुर से अनिल डावर, पप्पु खराडी, दिनेश गीरवाल, अनिल गामड, का सहयोग रहा। आभार प्रर्दशन संतोष मुनिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश महावी ने किया।

शबरी जयंति कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

संवेधानिक अधिकारो पर परिचर्चा कार्यक्रम में डॉ हिरा अलावा के साथ-साथ राजन कुमार सहसम्पादक दलित आदिवासी दुनिया नई दिल्ली, साहेब सिंह कलम (फोजी) राष्ट्रीय जयस प्रचारक नई दिल्ली, बाबु भाई डामोर राष्ट्रीय जयस प्रवक्ता, अंतिम मुजाल्दा जयस प्रदेश अध्यक्ष, डॉ अभय ओहरी रतलाम, दिनेश श्याम अनुपपुर, डी.एस. गणावा गंधवानी, हेमलता कटारा रतलाम, पुष्पा जमरा रतलाम, पर्वत बरगर महू, नितेश अलावा अलिराजपूर, वीरसिंह भावर थांदला, राजू मेहरा पिथमपूर, रविराज बघेल, राहुल बामनीया इन्दौर, गेंदालाल रंन्दा, भगवान भाई कुक्षी, राजू चैहान हरदा, प्रेम पटेल ,सचिन भावेल मनावर, रणजीत डामोर झाबुआ, बडनगर से मनोहर गिरवाल,सरदारपुर से अकलेश डामोर एवं अन्य जिलो से आए वक्ताओ ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश महावी द्वारा किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.