Type Here to Get Search Results !

जुआ-सट्टा व अवैध शराब पर हिदायत तो सूदखोरों की आयेगी शामत

जुआ-सट्टा व अवैध शराब पर हिदायत तो सूदखोरों की आयेगी शामत

अरूण चंद्रोल संवाददाता
केवलारी। गोंडवाना समय। पुलिस अधीक्षक ललित साक्यवार का फरमान की अवैध शराब व जुआं-सट्टा को लेकर दिया गया था कि यदि जिस थाना क्षेत्र में ऐसी गतिविधि पाई जायेगी तो क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कार्यवाही होगी हालांकि यह बात उन्होंने केवलारी थाना के नवागत थाना प्रभारी श्री कृष्ण कुमार अवस्थी ने केवलारी थाना प्रभार लेने के पहले ही कहा था लेकिन केवलारी थाना का प्रभार संभालने के बाद थाना प्रभारी श्री कृषण कुमार अवस्थी ने अब थाना क्षेत्र में जुआ-सट्टा एवं अवैध शराब को लेकर उन्होंने अपने अधीनस्थ स्टाफ एवं कर्मचारियों को हिदायत दिया है कि केवलारी थाना क्षेत्र में जहां भी जुआ-सट्टा का खेल चल रहा है या अवैध शराब की बिक्री चालू है । इसकी सूचना तत्काल मुझे दें और इस पर तुरंत कार्यवाही करें। नए नगर निरीक्षक द्वारा रात्रि गश्ती पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी पलारी एवं छिंदा के चौकी प्रभारी को भी हिदायत दी गई है की पुलिस चौकी क्षेत्र में जहां पर भी जुआं-सट्टा चल रहा हो उन पर तुरंत कार्यवाही करें।

सदूखोरों से प्रताड़ना की सूचना दे 9479998041 मोबाईल पर 

केवलारी थाना प्रभारी श्री कृष्ण कुमार अवस्थी ने अपने थाना क्षेत्र में सूदखोरों से भी छुटकारा दिलाने के लिये कहा है उन्होंने सूदखोरो से प्रताड़ित लोगो की सूचना अपने मोबाईल पर देने के लिये कहा है ताकि उन्हें राहत दिलाई जा सके । केवलारी क्षेत्र में सूदखोरों के मकड़जाल से ग्रामीण, किसान-मजदूर के साथ साथ कुछ शासकीय सेवक भी परेशान है जो रकम को ब्याज सहित दोगुना-तीनगुना तक पटाने के बाद भी उनका न तो मूल धन समाप्त हो रहा है और ब्याज तो बढ़ता ही जाता है लेकिन कर्जा खत्म नहीं होता है । ऐसे सूदखोरों पर कार्यवाही करने के लिये केवलारी थाना प्रभारी ने जो उनसे पीड़ित है उनसे सीधे संपर्क करने के लिये कहा है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.