मुआवजा मिला नहीं, नहर खोदकर खेत का कर दिया बंटवारा
बिहिरिया के किसानों ने बताया दर्द,नहर की वजह से खेत रह गए खाली
सिवनी। गोंडवाना समय।किसानों के खेतों में हरितक्रांति लाने के लिए छिंदवाड़ा के चौरई से सिवनी तक बनाई जा रही पेंच व्यपवर्तन की नहर ठेकेदार और जिले के भू-राजस्व अफसरों की वजह से परेशानी का कारण बनी हुई है। किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा देने से पहले ही नहर खोदकर खेत का बंटवारा कर दिया है। खेतों के बीच में नहर बनने से किसान दूसरी तरफ खेत की बोवनी नहीं कर पा रहे हैं और उनके खेत खाली पड़े हुए हैं। यह हालात मुख्यालय से ही महज दस किलोमीटर स्थित ग्राम बिहिरिया में है। मुआवजा और फसल लगाने से वंचित किसान ने खुद अपना दर्द बयां किया है। अब बिहिरिया गांव के किसानों ने वक्त है बदलाव के साथ सत्ता में आई कांग्रेस सरकार और किसानों की सुध लेने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुआवजा दिलाए जाने की आस लगाए हैं।