Type Here to Get Search Results !

देशभक्ति के लिये परिचय की आवश्यकता नही:अमिता

देशभक्ति के लिये परिचय की आवश्यकता नही:अमिता

एनएसएस कैम्प का अनेक गतिविधियों के साथ हुआ समापन

सिवनी। गोंडवाना समय।
देशभक्ति के लिये किसी परिचय की आवश्यकता नहीं होती जिस देश में जन्म लिया उसके प्रति हमारा नैतिक दायित्व है कि हम उसकी सेवा करें क्योंकि यह धरती माँ हमें पंचतत्व के रूप में जल, भूमि, अग्रि, वायु प्रदान करती है। इसी से यह संसार चलता है, राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिनों से चल रहे इस अभियान के दौरान डीपीसी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ग्राम शीलादेही में अपनी गतिविधियों  के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया है। इसके लिये मैं सभी विद्यार्थियों को साधुवाद देती हंू उक्त उदगार डीपीसी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अमिता चतुवेर्दी ने व्यक्त किये। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस कार्यकतार्ओं ने विभिन्न दर्शनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा संकल्प लिया कि भविष्य में भी पीड़ितों की सेवा करना उनका लक्ष्य रहेगा। साथ ही राष्ट्र के विकास के लिये सभी तन,मन,धन से सेवा करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. के. के. चतुवेर्दी ने बताया कि अध्यापन करना ही सब कुछ नहीं क्योंकि राष्ट्र रहेगा तभी हम धर्म का पालन करेंगे और राष्ट्र की सेवा करना ही मानव का धर्म है। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी हेंमत पंचेश्वर ने भी इस शिविर के संबंध में अपनी बात रखी । आयोजन के दौरान प्रो.अशोक डोंगरे, शरमन गौर, स्वप्रिल बांश,मंजू बिसेन, कविता बेले, प्रिया सोनी, सविता नामदेव,हर्षिता मिश्रा, वंदना राहंगडाले, रश्मि बघेल,जीएनएम की लक्ष्मी,सीमा, चित्रलेखा,रोशनी, पूजा, विद्या, दीपमाला, निधी, महिमा, पीलेश्वरी, प्रमिला, अर्चना, प्रीति,एनएसडब्ल्यू की श्रेता मिश्रा, शोभा बघेल, सलित तिवारी, शालिनी शर्मा, अंश तिवारी, सोनिया आषटकर, पूजा पांडे, ओम गड़ेवाल, अतुल सोनी, विवेक डहेरिया, नमृता धुर्वे, निकेश मालवीय आदि शामिल थी। इस दौरान इन विद्यार्थियों ने यातायात नियमों के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.