नाली निर्माण के लिए खोदकर सड़क पर छोड़ दी मिट्टी
सड़क पर मिट्टी डले रहने से संकरी हुई रोड
सिवनी। गोंडवाना समय।सिवनी शहर की अधिकांश गलियां वैसे ही अवैध कब्जों की वजह से सिमटकर सकरी हो गई है। वहीं अब नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारियों की वजह से परेशानी का कारण बन रही हैं। हम बात कर रहे हैं शहर के बड़े मिशन स्कूल के पीछे वाली गली की जहां नाली निर्माण कार्य के लिए शहर के भाजपा नेता व ठेकेदार संतोष नगपुरे द्वारा नाली निर्माण के लिए मिट्टी खोदकर सड़क पर रख दी गई है। जिसके चलते सड़क संकरी हो गई है और आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। मिट्टी के ढेर की वजह से सड़क बनवे हो गई है।