पिता और चाचा के राजनैतिक कैरियर में दाग लगा रहा प्रखर
घंसौर टोलनाके में दिखाई दबंगई,कहा गोली मार दूंगा
सिवनी। गोंडवाना समय।आदिवासी विकासखंड लखनादौन की नगर पंचायत के अध्यक्ष जितेन्द्र उर्फ पप्पु राय और सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन गरीबों और असहाय लोगों की मदद कर अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं। वहीं जितेन्द्र राय का सुपुत्र और दिनेश राय मुनमुन का भतीजा प्रखर राय गुंडागर्दी दिखाते हुए घंसौर के टोल बैरियर के कर्मचारी से झूमालपटी करते हुए जान से मारने की धमकी जैसी घटना को अंजाम देकर जितेन्द्र उर्फ पप्पु राय और विधायक दिनेश राय मुनमुन के राजनैतिक कैरियर पर दाग लगा रहा है। प्रखर राय की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो वायर होने के बाद घंसौर पुलिस ने दबंगई दिखाने वाले प्रखर राय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।