जयस का लोकसभा चुनावी शंखनाद, 6 सीटोें पर उतारेगी उम्मीदवार
कुक्षी के बाद जल्द आदिवासी बाहुल्य जिलों में होगी जयस की महापंचायत
फैशबुक महापंचायत से अपनी शुरूआत करने वाली जयस विधानसभा चुनाव के पहले 2 अक्टूबर को महापंचायत लगाकर जयस के साथ जनबल का एहसास करा दिया था। अब जयस लोकसभा चुनाव के पहले दो टूक शब्दों में स्पष्ट ऐलान कर दिया है कि जो उसकी मांगें मानेगा, जयस लोकसभा चुनाव में उसी को समर्थन करेगी । जयस का ये चुनावी शंखनाद विधानसभा चुनाव 2018 की तरह अब 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए चुनौती बनेगी । हालांकि जयस अब पहले से ज्यादा ताकतवर हो गई है क्योंकि जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हीरा अलावा मनावर से विधायक है । जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन मध्य प्रदेश में लोकसभा की 6 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है । कुक्षी में 5 फरवरी को हुई महापंचायत में संगठन के संरक्षक डॉ हीरा लाल अलावा ने ये हजारों की संख्या देश भर से आये जय आदिवासी युवा शक्ति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह एलान किया है । हम आपको ये बता दे कि जयस ने कुक्षी में महापंचायत लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करने के मकसद से ही आयोजित किया था ।
महापंचायत का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा, टंट्या मामा और डॉ. भीमराव आंबेडकरजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी आनंद राय माथुर, जयस के राष्ट्रीय संरक्षक व मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा, डॉ. आनंद राय थे। अतिथियों का स्वागत जयस के युवाओं ने पुष्पमालाओं से किया। अधिवक्ता एवं समाजसेवी आनंद राय माथुर ने अपने उद्बोधन में मनावर क्षेत्र में स्थापित सीमेंट फैक्टरी पर तंज कसते हुए कहा आदिवासियों की जमीनों को छीनकर उस पर बनी फैक्टरी में एक भी आदिवासी को रोजगार न देना आदिवासियों का बहुत बड़ा शोषण है। प्रदेश में एक ट्राइबल एडवाईजरी काउंसिल का निर्माण होना चाहिए और उसका अध्यक्ष डॉ. हीरालाल अलावा को बनाना चाहिए तभी आदिवासी समुदाय का शोषण रुक सकेगा। व्यापम का मुद्दा उठाने वाले डॉ. आनंद राय ने कहा हमने जयस के बल पर पिछले 15 सालों से जमी प्रदेश की सरकार को बदल दिया है। लोकसभा चुनाव में जयस की ताकत को कम आंकने वाली पार्टी को सचेत करते हुए कहा जयस अपने बल पर अपने उम्मीदवारों को लोकसभा में पहुंचाने का दम भी रखता है। जयस ने 5 फरवरी 2019 मंगलवार को कुक्षी से जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने लोकसभा चुनाव के लिए हजारो की संख्या में पहुंचे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है । जयस के राष्ट्रीय संरक्षक व विधायक हीरा लाल अलावा ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया है । साथ ही ये बीजेपी और कांग्रेस से बातचीत का विकल्प भी खुला रखा । डॉ अलावा ने कहा कांग्रेस या बीजेपी के प्रस्तावों पर भी विचार जाएगा । विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस और बीजेपी के लिए परेशानी बढ़ा चुका जयस अब लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी मैदान में ताल ठोकने की तैयारी कर रहा है । विधान सभा चुनाव 2018 के लिए भी जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन यानि जयस ने कुक्षी से ही अपनी चुनावी मुहिम शुरू किया था जयस ने 2 अक्टूबर 2018 को महापंचायत कर सभी पार्टियों को संगठन की ताकत का एहसास कर दिया था । विधानसभा चुनाव के दौरान कुक्षी में हुई 2 अक्टूबर की महापंचायत में आदिवासियों की संख्या को देखकर सभी बड़ी पार्टियों के माथे पर चिंता ला दिया था । यही वजह थी कि कांग्रेस ने जयस संरक्षक डॉ हीरा लाल अलावा को बीजेपी की दिग्गज रंजना बघेल के खिलाफ मैदान में उतारा था और इसका फायदा भी कांग्रेस को मिला । मनावर सीट से बीते 15 साल से भाजपा जीतते आ रही थी वहीं से मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री को डॉ हीरालाल अलावा ने 40 हजार से अधिक मत चुनाव जीतने में सफल हुये थे ।