Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता विभाग पर व्यक्त की नाराजगी

कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता विभाग पर व्यक्त की नाराजगी 

संबंधित अधिकारी कर्मचारी का वेतन रोकने के दिये निर्देश 

समय सीमा बैठक सम्पन्न

सिवनी। गोंडवाना समय।  कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढायच की अध्यक्षता में सोमवार  28 जनवरी को समय सीमा बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मंजूषा राय, अनुविभागीय अधिकारी श्री हर्ष सिंह सहित सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री अढायच द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र तथा सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि जिले की किसी भी शासकीय शाला में मध्यान्ह भोजन खुले में नहीं बने, प्रत्येक शासकीय शाला में एमडीएम के निरीक्षण हेतु प्रभारी नियुक्त किया जाये तथा उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तय की जाये। विभागीय अधिकारी भी शासकीय स्कूलों में औचक निरीक्षण करे तथा लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करे । जय किसान ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा पात्र किसानों के विरूद्व पोर्टल में दर्ज किसानों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अऋणी कृषकों की सूची बैंकों में चस्पा होने की शिकायतों के जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत न होने पर उपायुक्त सहकारिता विभाग पर नाराजगी व्यक्त कर संबंधित अधिकारी कर्मचारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये। जलावर्धन योजना की समीक्षा कर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा नगरपालिका तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्य को सर्वप्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जलावर्धन का कार्य फरवरी तक पूर्ण किया जाना है े इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। विद्युतीकरण, पाइपलाइन तथा निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किये जाये। आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर उन्होंने आबकारी विभाग, परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को रूल आॅफ लॉ  के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध शराब, पदनाम प्लेट, हुटर, काली शीशे वाले वाहनों के साथ भारतीय दंड संहिता, कोलाहल नियंत्रण तथा सम्पत्ति विरूपण कार्यवाही के निर्देश नगरपालिका तथा जनपद पंचायतों को दिये।     

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.