छात्रा की मौत,गुस्साए ग्रामीण,एक शिक्षक को जेल बाकी का तबादला
26 जनवरी को भोजन उचटने से जल गए थे जुरतरा स्कूल के आठ बच्चे
सिवनी। गोंडवाना समय।26 जनवरी की सुबह शिक्षक की कार का भोजन के गंज में टक्कर होने के बाद गर्म सब्जी से झुलसे आठ स्कूली बच्चों में चौथी कक्षा की आदिवासी छात्रा शिवानी पिता सुमर सिंह धुर्वे की 27 जनवरी रविवार की रात तकरीबन 11 बजे मौत हो गई। सोमवार की शाम जैसे ही छात्रा का शव जुरतरा पहुंचा लोग गुस्सा गए। मृत छात्रा के परिवार के लिए 25 लाख रुपए और एक सदस्य को नौकरी दिए जाने के साथ शिक्षक को फांसी देने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। छात्रा का अंतिम संस्कार करने से मना करने लगे लेकिन प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा नियमानुसार मुख्यमंत्री सहायता से अधिक से अधिक सहायता राशि व यथा संभव जो मदद होगी उसका आश्वासन देने के बाद देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया है। गांव वालों की मांगों को देखते हुए जुरता के शासकीय प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला स्कूल के सभी शिक्षकों को तबादला कर दिया गया है। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाले शिक्षक कृष्ण कुमार बिन्हेरिया के खिलाफ बंडोल पुलिस ने 304 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
गांव पहुंचे विधायक,कलेक्टर ने मोबाईल पर ग्रामीणों से की बात
रविवार की रात 11 बजे जैसे ही जुरतरा स्कूल की आदिवासी छात्रा शिवानी धुर्वे की मौत की जानकारी लगी। सुबह सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन जुरतरा गांव पहुंच गए।ऐहतियात के तौर पर कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच द्वारा तहसीलदार प्रभात मिश्रा और राजस्व अमला की टीम को भी मौके पर भेज दिया था। वहीं बंडोल थाने के प्रभारी दिलीप पंचेश्वर भी अपने दलबल के साथ सुरक्षा की दृष्टि से शव गांव पहुंचने के पहले ही पहुंच गए थे। जहां उन्होंने स्कूल परिसर के साथ-साथ ग्राम पंचायत में गांव के गणमान्य नागरिकों व महिलाओं से चर्चाऐं की और घटना के बाद पुलिस व जिला प्रशासन क्या कर रहा है उससे उन्हें अवगत कराया ताकि गांव में छात्रा की मौत से किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न न हो सके। विधायक दिनेश राय ने ग्रामीणों को समझाते हुए पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता से पांच लाख रूपए की मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया। वहीं टीएल की बैठक में मौजूद कलेक्टर ने विधायक के मोबाईल के माध्यम से ग्रामीणों व पीड़ित परिवार से बातचीत की और छात्रा की मौत को लेकर दुखद घटना बताते हुए संवेदना व्यक्त कर बाकी एडमिट छात्राऐं ठीक होने व सतत उपचार चलने की सूचना दी। उन्होने यह भी कहा कि वे लगातार डॉक्टरों व उन्हें लेकर गए लोगों के सम्पर्क में है।
दुखद घटना
ReplyDelete