शिवराज ने बांट दिया जनजाति, छिंदवाड़ा को लाभ सिवनी में भटक रहे,कमलनाथ से आस
जिले के भारिया जनजाति हो रही उपेक्षित
सिवनी। गोंडवाना समय।मप्र में 15 साल राज करने वाले भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ने छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के अन्य जिलों में रह रही विशेष संरक्षित भारिया जनजाति को बांटकर रख दिया है। छिंदवाड़ा जिले के विशेष संरक्षित जनजाति की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए देने की घोषणा कर लाभ दिया जा रहा है लेकिन उसी पड़ोसी जिले से लगे हुए सिवनी के विशेष संरक्षित भारिया जाति के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में जिले में रह रहे विशेष संरक्षित भारिया जाति के लोग लाभ से वंचित होने के कारण निराशा महसूस कर रहे हैं। अब बक्त है बदलाव के साथ प्रदेश की सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के
मुखिया कमलनाथ पर जिले के भारिया जाति के लोगों की आस टिक गई है। मंगलवार को सिवनी जिले के माल्हनवाड़ा, राहीवाड़ा, चौड़ा, सिवनी व सादक सिवनी सहित अन्य क्षेत्रों से पहुंची भारिया समाज की महिलाओं ने जिला प्रशासन सहित कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचकर अपनी मांग रखी।
9424714645
ReplyDeleteHi
ReplyDelete