मक्के का भुगतान मांगने गए किसान के साथ बदसूलकी,बेटे को मारने दौड़ा
सिवनी। गोंडवाना समय।सिमरिया अनाज मंडी प्रशासन व्यापारियों की मनमानी पर नकेल नहीं कस पा रहा है। व्यापारी मनमानी करते हुए किसानों का शोषण कर रहे हैं बल्कि उनके साथ बदसूलकी का भी आलम है। ऐसा ही मामला सोमवार की शाम सामने आया है। बलपुरा गांव का किसान मक्का का भुगतान लेने के लिए नागपुर रोड स्थित गल्ला व्यापारी प्यारेलाल के यहां गया था जहां व्यापारी ने बदसूली की बल्कि उसके बेटे के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया था। बताया जाता हैकि उस दौरान कुछ किसान भी मौजूद थे जिन्होंने मारपीट करने से रोका। इस बात को लेकर किसान ने मंडी सचिव एसके परते से शिकायत की है।