अध्यापकों के ट्रान्सफर निरस्त अब मास्टर माइंड की होनी चाहिए एफआईआर
31 धन 10 बराबर 41 अभी 14 शेष
सिवनी। गोंडवाना समय।जिला पंचायत कार्यालय के तत्कालीन सीईंओ स्वरोचित सोमवंशी,मास्टर माइंड ओमेगा पाल सहित दलाल के रूप में काम करने वाले बीएसी और बीआरसी की टीम ने मिलकर ट्रायवल और एजुकेशन विभाग के 55 अध्यापकों के नियम और नीति के विरूद्ध किए गए स्थानांतरण में 31 प्लस 10 कुल 41 अध्यापकों का स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। जिसमें आरोपों से घिरे हुए तत्कालीन सीईओ स्वरोचित सोमवंशी ने चोरी-छिपे 10 अध्यापकों के स्थानांतरण के आदेश को निरस्त किया था। वहीं 31 अध्यापकों के स्थानांतरण को जिला पंचायत सीईओ श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय ने निरस्त कर दिया है लेकिन अभी भी 14 अध्यापकों के स्थानांतरण होना शेष रह गए हैं। वहीं शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले सीईओ सहित ट्रान्सफर के खेल में शामिल रहे मास्टर माइंड अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर पूरे मामले की जांच कराई जानी चाहिए और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा चाहिए ताकि इस तरह का फर्जीवाड़ा दोबारा न किया जा सके।