घालमेल: नहर की पुलिया ऐसी की ऊंगलियों से निकल रहा मटेरियल
ढेहकी-तिघरा गांव के बीच बनाई गई है पुलिया
किसानों के लिए करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जा रही पेंच नहर ठेकेदारों के लिए चांदी और किसानों के लिए परेशानी का सबक बन सकती है। नहर हो या फिर नहर के बीच में बनाई गई पुलियों में तकनीकी खामियां,और लापरवाहियां देखी जा रही है। ठेकेदारों की इस मेहरबानी पर प्रशासन और जलसंसाधन विभाग तमाशबीन बनकर देख रहा है।
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्यालय से तरकीबन छह-सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित ढेहकी-तिघरा गांव के बीच से गुजर रही नहर के चलते सड़क में सुचारू रूप से आवागमन के लिए सरला-मेंटेना कम्पनी द्वारा पुलिया का निर्माण कार्य किया गया है। पुलिया में तकनीकी अनदेखी के साथ-साथ गुणवत्ता की भी अनदेखी किए जाने से पुलिया का मटेरियल हाथों की ऊंगलियों से ही भरभरा कर निकल रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिया में लोहे की उभरी हुई राड अलग ही दिखाई दे रही है जो खुद ही गुणवत्ता की कहानी का बयां कर रही है।