Type Here to Get Search Results !

पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री का वितरण

पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री का वितरण

सिवनी। विधानसभा निर्वाचन के लिए 28 नवम्बर को जिले के 1342 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराने के लिए सामग्री वितरण केन्द्र से पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपालचंद डाड ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने में 2006 बीयू, 1569 सीयू तथा 1612 वीवीपैट मशीन उपलब्ध है जिनके माध्यम से निर्वाचन कार्य सम्पन्न होगा ।
उन्होंने बताया कि बरघाट विधानसभा के 300 मतदान केंद्रों के लिए 360 बीयू, 351 सीयू तथा 360 वीवीपैट मशीन का वितरण रिजर्व सहित किया गया है। इसी प्रकार सिवनी विधानसभा के 331 मतदान केंद्रों के लिए 792 बीयू, 388 सीयू तथा 398 वीवीपैट मशीन का एवं केवलारी विधानसभा के 342 मतदान केंद्रों के लिए 411 बीयू, 401 सीयू तथा 411 वीवीपैट का वितरण रिजर्व सहित किया जा रहा है। लखनादौन विधानसभा के 369 मतदान केंद्रों के लिए 443 बीयू, 429 सीयू तथा 443 वीवीपैट मशीन का वितरण की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपालचंद डाड द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सिवनी में स्ट्रांग रूम खोलकर पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट तथा मतदान सामग्री वितरित कराई गई। पोलिंग पार्टियों को सामग्री प्रदान करने के पूर्व सभी आवश्यक जानकारियां प्रदान की गईं।








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.