फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी और अभिनेत्री अमीषा पटेल को देखने उमड़ी भीड़
शहर भर में किया भ्रमण
सिवनी। गोंडवाना समय।दिनेश राय मुनमुन के समर्थन में भाजपा का प्रचार-प्रसार करने आए फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी व कहो न प्यार है, गदर की अभिनेत्री अमीषा पटेल को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। शहर के बबरिया रोड बारापत्थर क्षेत्र से जैसे ही फिल्म अभिनेताओं का वाहन में सवार होकर रैली के रूप में निकले उन्हें देखने के लिए क्या युवा क्या बुजुर्ग दौड़ पड़े। महिलाऐं व युवतियां भी उन्हें देखने के लिए सड़क पर आ गई। जबकि कुछेक अपनी छतों में बैठकर उन्हें देखकर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे।
फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल और सुनील शेट्टी ने भी उनकी ओर देखकर अभिवादन स्वीकार किया।