बिना टेंडर के छपाए गए संबल कार्ड,भुगतान भी हो गया 17 लाख
ओमेगा पाल का कारनामा,जांच में पाए गए दोषी
सिवनी। गोंडवाना समय।अध्यापकों के स्थानांतण में किए गए फर्जीवाड़ा के बाद जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ परियोजना अधिकारी ओमेगा पाल ने अखबारों में प्रकाशन और बिना टेंडर कराए बिना ही शहर के योगमाया कम्प्यूटर प्रिटिंग के संचालक से सांठगांठ करके संबंल कार्ड छापकर लाखों रुपए का भुगतान किए जाने का मामला सामने आया है। जिला पंचायत सीईओ ने जांच करके ओमेगा पाल को दोषी भी पाया है। वहीं नियम के विरूद्ध बचाने का भी प्रयास किया जा रहा है। जिससे जांच और कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।