भाजपा ने जारी की प्रथम सूची, 177 उम्मीदवार की घोषणा
भारतीय जनता पार्टी ने अधिकृत उम्मीवारों की प्रथम सूची जारी कर रहे है । सिवनी से दिनेश राय मुनमुन, बरघाट कमल मर्सकोले, केवलारी राकेश पाल सिंह,डिंडौरी में जयसिंह मरावी,शहपुरा में ओमप्रकाश धुर्वे,मंडला देवीसिंह सैयाम,नरसिंहपुर जालमसिंह पटेल, गोटेगांव कैलाश जाटव, जुन्नारदेव आशीष ठाकुर,अमरवाड़ा प्रेमनारायण ठाकुर, चौरई रमेश दुबे, सांैसर नाना भाऊ माहोड़, छिंदवाड़ा चौधरी चन्द्रभान सिंह, परासिया ताराचंद बाबरिया, पांडुरना टीकाराम कोराची के नामों की घोषण कर दिया है । वहीं जिन्हें उम्मीद पूरा भरोसा था उन्होंने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार करना भी प्रारंभ कर दिया है ।
भोपाल। गोंडवाना समय। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है हालांकि भाजपा अभी प्रथम सूची जारी की है जिसमें 177 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी किये गए हैें । दिल्ली में हुई चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को तय किया गया है । भाजपा की इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सहित चुनाव समिति के नेता शामिल थे लम्बे समय के इंतजार के बाद आखिरकार भाजपा ने पहली सूची जारी कर दी । इसमें कई विधायकों को दोबारा मौका मिला है, वहीं कइयों के टिकट कटे हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे, पहले उनके सीट बदलने की चर्चा थीे वहीं भोपाल की पांच सीटों पर वही चेहरा है, बाबूलाल गौर की सीट गोविंदपुरा का नाम सूची में नहीं हैे भाजपा ने शिवराज कैबिनेट में मंत्री यशोधरा राजे को शिवपुरी से प्रत्याशी बनाया गया है। एक और मंत्री गौरीशंकर शेजवार की जगह उनके बेटे मुदित को सांची से टिकट दिया गया है। व्यापमं घोटाले में आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई उमाकांत शर्मा को सिरोंज से उम्मीदवार बनाया गया है।