पहले की मारपीट,धमकाकर लिया 13000!
राजाराम गोल्हानी और उसकी पत्नी ने घंसौर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
घंसौर। गोंडवाना समय।घंसौर थाने की पुलिस ने शिकायत करने गए जैतपुरी गांव के सौरभ पिता राजाराम गोल्हानी के साथ थाने में मारपीट करने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर थाने के मुंशी ने 13 हजार रुपए की राशि वसूली है। सौरभ के पिता राजाराम ने थाने के मुंशी शेख अहमद कुरैशी पर यह गंभीर आरोप लगाया है। मीडिया के सामने राजाराम गोल्हानी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं घंसौर थाने की एसडीओपी मामले की जांच करने की बजाय उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। एसडीओ का साफ कहना है कि न मुंशी ने मारपीट की है और न ही पैसे लेने की मांग की है। आरोप निराधार है। जबकि ादूसरे थानों में पदस्थ शेख अहमद कुरैशी के साथ कार्यरत रहे पुलिस कर्मचारियों ने उनकी कार्यप्रणाली विवादित रहने की बात कही है। बहरहाल मामले को गंभीरता से लेने वाले पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार को इस मामले की संज्ञान में लेकर जांच कराकर जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।