Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

मेहरा समाज महासंघ ने किया था परीक्षा का आयोजन

सिवनी। गोंडवाना समय। 
मेहरा समाज महासंघ के द्वारा आयोजित सामाजिक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा परिणाम पुरस्कार वितरण का आयोजन मंगलवार को हुआ । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण झारिया जी, विशिष्ट अतिथियों श्री मानकचंद डहेरिया सचिव, राकेश झारिया संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष डेहरिया मेहरा समाज समिति श्री श्याम डहेरिया, श्री जी एस चिरोंजे, श्री जय कुमार डेहरिया, श्री सी एल झारिया, श्री संतोष नागरे, श्री लक्ष्मी नारायण डेहरिया जिला अध्यक्ष डहेरिया मेहरा समाज समिति सिवनी, श्रीमती पार्वती डेहरिया महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डहेरिया मेहरा समिति सिवनी, श्री अशोक डेहरिया उपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम के पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार का सम्मान कु. पूजा डेहरिया 5000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार का सम्मान अरविन्द 3000 रूपये, तृतीय पुरस्कार का सम्मान प्राप्त करने वाली माधूरी डेहरिया को 2000 रुपए नगद एवं प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अन्य पांच बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार व नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया तो अन्य सभी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागीयो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

रक्तदान महादान करने वाले रक्तवीरो का हुआ सम्मान

रक्त की कमी से पीड़ित मानव की सेवा करने के लिये हमेशा अग्रणी रहने वाले मेहरा समाज के उन रक्तवीरो का भी सम्मान किया गया जो । ऐसे रक्तदान महादान करने वालों में आभा डेहरिया, राम डेहरिया, केवल डहेरिया, कन्हैया डहेरिया, दीपक डहेरिया, मनीष डहेरिया सहित अन्य रक्तवीरों को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में महासंघ की युवा टीम जिलाध्यक्ष सुनील डेहरिया को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया । परीक्षा आयोजन से लेकर पुरस्कार समारोह कार्यक्रम के दौरान मेहरा समाज महासंघ की टीम में विशेष रूप से भूमिका निभाने वालों में मनोहर डहेरिया, मोनिका डहेरिया, रवि डेहरिया, गगन डहेरिया आदि ने विशेष सहयोग किया । कार्यक्रम में आये अतिथियों ने समाज के बच्चों को संदेश देते हुये सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये आशीर्वाद प्रदान किया । कार्यक्रम का मंच संचालन राम स्वरूप डहेरिया द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.