Type Here to Get Search Results !

विधायक बाबा के क्षेत्र में आदिवासी छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी नहीं हुआ गिरफतार

विधायक बाबा के क्षेत्र में आदिवासी छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी नहीं हुआ गिरफतार

सिवनी/घंसौर। गोंडवाना समय।
घंसौर थाना अंतर्गत कहानी मुख्यालय में बीते 9 फरवरी 2019 को 11 वी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ घटित हुये मामले में घंसौर पुलिस ने रात्रि डेढ़ बजे मामले को दर्ज तो कर लिया था परंतु मध्य प्रदेश मेें जिस तरह से मुख्यमंत्री कमल नाथ पुलिस प्रशासन को महिलाओें के मामले में संवेदनशीलता बरतने का संदेश दे रहे है उसका असर धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है वहीं क्षेत्रीय विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा आदिवासियों पर होने वाले अन्याय, अत्याचार, शोषण को लेकर पहले की तरह अभी मौन धारण किये हुये इस तरह के मामलों में कभी उनके द्वारा संज्ञान नहीं लिया जाता है और न ही कार्यवाही के लिये संबंधित विभाग में कहा जाता है। घंसौर पुलिस थाना में दर्ज हुये मामले को लगभग 15 दिन से अधिक हो चुके है लेकिन आरोपी अभी भी गिरफतार नहीं हो पाया है । घंसौर पुलिस के द्वारा की जा रही आरोपी की गिरफतारी में ढिलाई व लापरवाही को लेकर परिवारजन व क्षेत्रिय आदिवासी समाजजन सवाल तो खड़ा ही रहा है । हम आपको बता दे कि घंसौर पुलिस ने 9 व 10 फरवरी की दरम्यानी रात में 1.36 बजे धारा भा.द.सं. 354, 354 (क), लैंगिक अपराधों बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत 4 व 6 साथ में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) के तहत 3 (2) (व्हीं. ए.) और 3 (1) (डब्ल्यू) (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया था उक्त मामले में जनचर्चा यही है कि क्षेत्रीय कुछ नेतागण और कुछ दलाल मिलकर राजीनामा के लिये दबाव बनाने का प्रयास कर रहे है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.